उप्र: करंट लगने से बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:12 IST2021-07-19T17:12:19+5:302021-07-19T17:12:19+5:30

UP: Girl dies due to electrocution | उप्र: करंट लगने से बच्ची की मौत

उप्र: करंट लगने से बच्ची की मौत

भदोही (उप्र), 19 जुलाई जिले की शहर कोतवाली के मोढ़ चौकी अंतर्गत आठ साल की बच्ची की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया की जगदीश पुर इलाके के निवासी आशीष दूबे की बेटी तृप्ति सोमवार सुबह घर से फूल तोड़ने के लिए गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को एक खेत में उसकी लाश मिली।

परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया की जिस जगह वह फूल तोड़ने गई थी, वहां पानी से भरे खेत में बिजली का तार टूट कर गिरा था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। बाद में बिजली विभाग द्वारा लाइन काटने पर शव को निकला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Girl dies due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे