गाजियाबाद, 3 सितंबर: गाजियाबाद में इमारत गिरने की दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी ।
गाजियाबाद के शहर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार बताया कि निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने की घटना के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान प्रवीन के रूप में की गयी है । हादसे के बाद उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया ।