उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 39857 लोगों पर FIR, फर्जी खबर फैलाने के मामले में 78 केस दर्ज
By सुमित राय | Updated: April 9, 2020 18:08 IST2020-04-09T18:08:25+5:302020-04-09T18:08:47+5:30
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 15 जिलों के 104 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट को चिन्हित कर पूरी तरह से सील कर दिया था।

कोविड-19 से संबंधित फर्जी समाचारों के फैलाने के संबंध में 78 मामले दर्ज किए गए हैं। (फोटो- एएनआई)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 15 जिलों के 104 इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया। इसके तहत उन इलाकों से ना कोई बाहर निकल सकता है और ना ही बाहर से कोई उन इलाकों में जा सकता है। राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, 'कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए आईपीसी की धारा 188 के तहत 39,857 लोगों के खिलाफ 12,236 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा कोविड-19 से संबंधित फर्जी समाचारों के फैलाने के संबंध में 78 मामले दर्ज किए गए हैं।'
12,236 FIRs have been registered against 39,857 people under Section 188 of IPC for violating #CoronavirusLockdown. 78 cases have been registered in connection with circulation of fake news related to #COVID19: Additional Chief Secretary (Home) Avnish Awasthi pic.twitter.com/15jMC3sMLJ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2020
उन्होंने बताया, 'गृह विभाग ने जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आवश्यक वस्तुओं के डोर-टू-डोर वितरण और सैनिटाइजेशन के अलावा कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी आवागमन की अनुमति नहीं है।'
Home Department has asked district administrations to ensure that no movement is allowed in #COVID19 hotspot areas other than that related to sanitisation & door-to-door delivery of essential items: Additional Chief Secretary (Home) Avnish Awasthi pic.twitter.com/wYXm3Pg2F9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2020
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 49 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 410 हो गई है, जिसमें से 221 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा जिलों में हुई है।