यूपी: सिरिंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

By भाषा | Published: October 29, 2018 12:19 AM2018-10-29T00:19:57+5:302018-10-29T00:19:57+5:30

उत्तर प्रदेश में नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित सिरिंज बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार की रात भयंकर आग लग गई।

UP: fire in the plastic syringe factory noida, the firefighters engaged in rescue work | यूपी: सिरिंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

यूपी: सिरिंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

उत्तर प्रदेश में नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित सिरिंज बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार की रात भयंकर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक कंपनी की प्लास्टिक सिरिंज बनाने की फैक्ट्री है।

उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में रात करीब साढ़े आठ बजे भयंकर आग लग गई।  दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है। 

इससे पहले  आज युमना एक्सप्रेस वे पर गैस के एक टैंकर में आग लग गई थी। इस आग के लगने से एक भीषण हादसा हो गया। आग की चपेट में आगरा से नोएडा जा रही एक कार भी आ गई थी। इस हादसे की चपेट में तीन लोग भी आ गए हैं। ये  तीन लोग बुरी तरह झुलस गए।

Web Title: UP: fire in the plastic syringe factory noida, the firefighters engaged in rescue work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे