उप्र जासूसी मामला : एनआईए ने सेना के पूर्व कर्मी और एक अन्य के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 23:03 IST2021-07-06T23:03:30+5:302021-07-06T23:03:30+5:30

UP espionage case: NIA files chargesheet against ex-army personnel and another | उप्र जासूसी मामला : एनआईए ने सेना के पूर्व कर्मी और एक अन्य के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया

उप्र जासूसी मामला : एनआईए ने सेना के पूर्व कर्मी और एक अन्य के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया

लखनऊ, छह जुलाई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारतीय सेना के बारे में पाकिस्तान की आईएसआई के एजेंट के साथ गोपनीय सूचना साझा करने के मामले में गिरफ्तार सेना के एक पूर्व कर्मी तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के निवासी और पूर्व सैन्य अधिकारी सौरभ शर्मा तथा गुजरात के गोधरा के रहने वाले अनस याकूब गीटेली के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत यहां विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा पर आरोप है कि उसने भारतीय सेना के बारे में गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई के जासूसों के साथ साझा की।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) ने भारतीय सेना के अधिकारियों से गोपनीय सूचना निकलवाने की साजिश रची थी और इसके लिए उन्होंने नेहा शर्मा नामक एक महिला जासूस को काम सौंपा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP espionage case: NIA files chargesheet against ex-army personnel and another

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे