यूपी चुनाव: राजा भैया की बढ़ेंगी मुश्किलें! कुंडा में एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

By विनीत कुमार | Published: February 28, 2022 12:36 PM2022-02-28T12:36:45+5:302022-02-28T12:47:58+5:30

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से प्रत्याशी राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट के खिलाफ मारपीट के आरोपों को लेकर मामला दर्ज हुआ है। राकेश पासी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

UP Elections 2022: Case registered against Raja Bhaiya under SC-ST Act in Kunda | यूपी चुनाव: राजा भैया की बढ़ेंगी मुश्किलें! कुंडा में एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

राजा भैया के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsप्रतापगढ़ के कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज।पांचवें चरण के मतदान के तहत रविवार को सपा के पोलिंग एजेंट से मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का आरोप।एफआईआर में राजा भैया सहित तीन नामजद है, 15 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज।

लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और यूपी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ के कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सामने आई जानकारी के अनुसार कुंडा कोतवाली में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में ये मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में राजा भैया सहित 18 लोगों का नाम है। इसमें तीन नामजद हैं जबकि 15 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।

राकेश पासी की तहरीर पर राजा भैया के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत ये केस दर्ज किया है। वहीं, एक अन्य मामले में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। राजा भैया के खिलाफ एफआईआर रैयापुर जुगराज गढ़ निवासी राकेश पासी की तहरीर पर की गई है। एफआईआर में राजा भैया के अलावा सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी को नामजद किया गया है।

समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट राकेश पासी की ओर से एफआईआर में बूथ से जबरन गाड़ी में बैठाकर मारने-पीटने सहित जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में कुंडा में हुई थी हिंसा

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में रविवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान हिंसा और हंगामा देखने को मिला था। सुबह करीब 11 बजे समाजवादी पार्टी के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आई।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्रधिकारी) कुंडा अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

गौरतलब है कि कुंडा विधानसभा क्षेत्र में 1993 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लगातार चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी बनाई जनसत्ता पार्टी से चुनाव मैदान में हैं और उनके पुराने सहयोगी गुलशन यादव समाजवादी पार्टी से उन्हें टक्‍कर दे रहे हैं। 

Web Title: UP Elections 2022: Case registered against Raja Bhaiya under SC-ST Act in Kunda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे