यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा- जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है, बोले अखिलेश यादव- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
By अनिल शर्मा | Updated: March 10, 2022 09:08 IST2022-03-10T09:00:20+5:302022-03-10T09:08:45+5:30
UP Election Result 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है। केशव प्रसाद ने ये भी कहा कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।

यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा- जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है, बोले अखिलेश यादव- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में मतगणना शुरू हो चुकी है। 9 बजे के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा 120 सीटों पर आगे चल रही ह। गठबंधन (सपा, रालोद- सुभासपा) 82 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलता देख उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है। केशव प्रसाद ने ये भी कहा कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना, डबल इंजन सरकार ने गरीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन,विकास,सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट।
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
उधर, अखिलेश यादव ने शुरुआती रुझानों को देखते हुए कहा कि अभी हौसलों का इम्तिहान बाकी है। सपा प्रमुख ने अपने समर्थकों को इसलिए धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने मतगणना केंद्रों पर दिन रात सक्रिय रहे और मामले को सचेती से देखते रहे। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का/ वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का।
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें! गौरतलब है कि यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं।