यूपी चुनाव: चौथे चरण में मतदान के लिए सुबह से लगी लंबी कतारें, मायावती और अदिती सिंह ने डाला वोट

By विशाल कुमार | Updated: February 23, 2022 07:51 IST2022-02-23T07:46:44+5:302022-02-23T07:51:21+5:30

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं।

up election fourth-phase-voting mayawati aditi singh | यूपी चुनाव: चौथे चरण में मतदान के लिए सुबह से लगी लंबी कतारें, मायावती और अदिती सिंह ने डाला वोट

यूपी चुनाव: चौथे चरण में मतदान के लिए सुबह से लगी लंबी कतारें, मायावती और अदिती सिंह ने डाला वोट

Highlightsलखीमपुर खीरी के बनबीरपुर के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली।मायावती सुबह-सुबह लखनऊ स्थित म्यूंसिपल नर्सरी स्कूल में अपना वोट डालने के लिए पहुंचीं।भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर वोट डाला।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान शुरू हो चुका। सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगी है। लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान वहां प्रशासन कोविड दिशानिर्देशों का पालन करा रहा था।

आम लोगों के साथ ही खास लोग भी इस चौथे चरण में अपने मताधिकारी का प्रयोग करते हुए दिखे। बसपा प्रमुख मायावती सुबह-सुबह लखनऊ स्थित म्यूंसिपल नर्सरी स्कूल में अपना वोट डालने के लिए पहुंचीं।

वहीं, रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाएं। कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है।

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं।

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी।

तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा।

चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं।

इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा। यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

Web Title: up election fourth-phase-voting mayawati aditi singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे