"भाजपाई हो..कहो भाजपाई हैं..जैसी भाषा में समझोगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे", भाजपा पार्षद ने बुजुर्ग के कपड़े खींच धमकाया; वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: February 2, 2022 11:12 AM2022-02-02T11:12:49+5:302022-02-02T11:43:45+5:30

UP Election 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शेयर करते हुए कहा, “हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।”

UP Election 2022 kanpur BJP councillor Raghvendra Mishra threatened old man pulling clothes Rahul Gandhi targets BJP viral video | "भाजपाई हो..कहो भाजपाई हैं..जैसी भाषा में समझोगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे", भाजपा पार्षद ने बुजुर्ग के कपड़े खींच धमकाया; वीडियो वायरल

"भाजपाई हो..कहो भाजपाई हैं..जैसी भाषा में समझोगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे", भाजपा पार्षद ने बुजुर्ग के कपड़े खींच धमकाया; वीडियो वायरल

Highlightsकानपुर में भाजपा पार्षद द्वारा एक बुजुर्ग को धमकाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।वहीं इस घटना के वीडियो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शेयर किया है।

UP Election 2022: कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 91 से भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा पर एक बुजुर्ग को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा एक बुजुर्ग को धमकाते हुए पार्टी में शामिल होने की बात कह रहे हैं। वहीं बुजुर्ग को यह कहते हुए सुना गया है कि वे क्यों उनके पार्टी में शामिल होंगे। पार्षद की बात नहीं मानने पर वे बुजुर्ग के कपड़े भी खिंचते हुए दिखाई दिए हैं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा को एक बुजुर्ग को धमकाते हुए बीजेपी में शामिल होने की बात कह रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा गया है कि बुजुर्ग ने पार्षद द्वारा कहे जाने पर कि उनके पार्टी में आ जाएं, वे इससे इन्कार कर रहे हैं। इस बात पर भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा को बुजुर्ग के कपड़े खिंचते हुए दिखाई दिए हैं। मिश्रा को यह भी कहते हुए सुना गया है कि जैसी भाषा में समझोगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे। वहीं इस पर बुजुर्ग को यह भी कहते हुए सुना गया कि वे भाजपा का जबरन समर्थन क्यों करें, नहीं करेंगे। 

राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर कर भाजपा पर किया वार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना की वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।” इसके बाद कई और लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया और अपनी राय दी। 

भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने जारी किया दूसरा वीडियो

वहीं इन सब के बीच भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने एक दूसरा वीडियो जारी कर इस पर सफाई दी है। एक दूसरे वीडियो में वही बुजुर्ग बीजेपी पार्षद के साथ बैठे दिखाई दे रहे है और वे कह रहे है कि ये सब मजाक था। बीजेपी पार्षद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है और वे खुद को आरोपी पार्षद के पड़ोस का चाचा होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता बुजुर्ग के अच्छे दोस्त भी हैं। बुजुर्ग ने कहा, “हम केवल मजाक कर रहे थे कि मुझे BJP में क्यों शामिल होना चाहिए। बातचीत के दौरान पार्षद ने कहा कि हमारी पार्टी में आ जाओ, हमने कहा क्यों आ जाएं।”

बुजुर्ग ने यह दावा भी किया कि वे आम तौर पर इसी तरह स्नेहवश तेज आवाज में बात करते हैं। बुजुर्ग ने यह भी कहा कि इस घटना में कोई लड़ाई या धमकी जैसी बात नहीं थी।

Web Title: UP Election 2022 kanpur BJP councillor Raghvendra Mishra threatened old man pulling clothes Rahul Gandhi targets BJP viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे