UP Election 2022: शुरुआती रुझानों में गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आगे, योगी सरकार के सभी मंत्री चल रहे हैं आगे
By आजाद खान | Updated: March 10, 2022 09:16 IST2022-03-10T09:10:52+5:302022-03-10T09:16:21+5:30
UP Election 2022: पश्चिम और पूरब में बीजेपी लीड कर रही है। फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 115 और समाजवादी पार्टी 85 सीटों पर आगे चल रही है।

UP Election 2022: शुरुआती रुझानों में गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आगे, योगी सरकार के सभी मंत्री चल रहे हैं आगे
UP Election 2022: शुरुआती रुझानों में यह देखने को मिला है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं। इसी तरह रामपुर खास से अराधना मिश्रा आगे चल रही हैं। वहीं योगी सरकार के सभी मंत्री अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। पश्चिम और पूरब में बीजेपी लीड कर रही है। फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 115 और समाजवादी पार्टी 85 सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में कराया गया था। चुनाव के नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बना कर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी (सपा) पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीनों की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी।
मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए गए हैं। साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सहायक पीठासीन अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके। अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी तथा राज्य पुलिस बल शामिल है।