UP Election 2022: सीएम योगी राइफल और रिवॉल्वर के शौकीन, 49000 का कुंडल, 20000 की रुद्राक्ष माला, यूपी के मुख्यमंत्री ने हलफनामे में की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2022 15:25 IST2022-02-05T15:24:50+5:302022-02-05T15:25:47+5:30

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था।

UP Election 2022 Gorakhpur city assembly seat cm Yogi Adityanath affidavit rifle and revolver, 49000 kundal, Rudraksh 20000 announced  | UP Election 2022: सीएम योगी राइफल और रिवॉल्वर के शौकीन, 49000 का कुंडल, 20000 की रुद्राक्ष माला, यूपी के मुख्यमंत्री ने हलफनामे में की घोषणा

एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपए की संपत्ति मौजूद होने की जानकारी दी है और यह उनकी चल संपत्ति है।

Highlightsसीएम योगी के नामांकन के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे।वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी विधान परिषद के सदस्य चुने गये थे।पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हलफनामे में घोषणा की है कि उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा लंबित नहीं है।

पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे 49 वर्षीय योगी ने खुद को अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ का पुत्र बताया है। योगी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामें में अपने पास एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपए की संपत्ति मौजूद होने की जानकारी दी है और यह उनकी चल संपत्ति है।

हलफनामे के अचल संपत्ति वाले कॉलम में उन्होंने 'लागू नहीं' लिखा है। योगी ने देनदारियों वाले कॉलम में 'लागू नहीं' का उल्लेख किया है। मुख्यमंत्री ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 20 ग्राम वजन के कुंडल हैं जिनकी कीमत खरीद के समय 49000 रुपये थी। इसके अलावा उनके पास 10 ग्राम की रुद्राक्ष माला है जो सोने की जंजीर में बनी हुई है।

इसकी कीमत खरीद के समय 20000 रुपये थी। इसके अलावा उनके पास 12000 रुपये का एक मोबाइल फोन है। योगी ने यह भी घोषित किया है कि उनके पास एक लाख रुपये का रिवाल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल भी है। शैक्षणिक योग्यता वाले कॉलम में योगी ने खुद को स्नातक बताया है। उन्होंने वर्ष 1992 में पौड़ी गढ़वाल स्थित बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी की डिग्री हासिल की है।

Web Title: UP Election 2022 Gorakhpur city assembly seat cm Yogi Adityanath affidavit rifle and revolver, 49000 kundal, Rudraksh 20000 announced 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे