UP Election: यूपी में पांचवें चरण में सुस्ती, सुबह 11 बजे तक 21.39% वोटिंग, जानें किस जिले में हुआ कितना मतदान

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2022 12:14 IST2022-02-27T12:08:54+5:302022-02-27T12:14:34+5:30

UP Election 2022: यूपी में पांचवें चरण में वोटिंग की रफ्तार धीमी है। करीब 22 प्रतिशत मतदान सुबह 11 बजे तक हुआ है। सुबह 9 बजे तक ये आंकड़ा 9 प्रतिशत से कुछ अधिक था।

UP Election 2022 fifth phase update 21 39 percent voter turnout till 11 am | UP Election: यूपी में पांचवें चरण में सुस्ती, सुबह 11 बजे तक 21.39% वोटिंग, जानें किस जिले में हुआ कितना मतदान

यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.39% वोटिंग (फोटो- एएनआई)

Highlightsसुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कौशांबी में हुआ है, यहां 25.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है।यूपी में पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान ही हो सका था, इसके बाद आई थोड़ी तेजीआज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद यूपी में 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण में आज 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। हालांकि मतदान की गति धीमी है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक यूपी में 21.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें भी सबसे ज्यादा कौशांबी में 25.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।

यूपी में पांचवें चरण में करीब 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है।

यूपी चुनाव: 11 बजे तक किस जिले में कितना मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार अमेठी में 21.55 प्रतिशत मतदान सुबह 11 बजे तक हो चुका है। इसके अलावा अयोध्या में 24.61 फीसदी, बहराइच में 22.82 फीसदी और बाराबंकी में 18.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं चित्रकूट में 25.59 प्रतिशत, गोंडा में 22.29 प्रतिशत और प्रतापगढ़ में 20.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। प्रयागराज- 18.78 प्रतिशत, रायबरेली- 20.11 प्रतिशत, श्रावस्ती- 23.18 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 22.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दें कि पांचवें चरण में कुल 560 आदर्श मतदान केन्द्र और 171 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और रविवार को 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा। 

इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा। राज्‍य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित हो रहे हैं। मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 

Web Title: UP Election 2022 fifth phase update 21 39 percent voter turnout till 11 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे