मतगणना में हो सकती है धांधली-बेइमानी...9 तारीख को ट्रैक्टर लेकर मतगणना केंद्रों पर डेरा डाले जनता- बोले राकेश टिकैत

By आजाद खान | Published: March 3, 2022 11:44 AM2022-03-03T11:44:31+5:302022-03-03T13:49:06+5:30

UP Election 2022: यूपी में आज छठे चरण के लिए अम्बेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

UP Election 2022 Counting votes rigged dishonest People should camp counting centers with tractor 9th march 2022 said Rakesh Tikait | मतगणना में हो सकती है धांधली-बेइमानी...9 तारीख को ट्रैक्टर लेकर मतगणना केंद्रों पर डेरा डाले जनता- बोले राकेश टिकैत

मतगणना में हो सकती है धांधली-बेइमानी...9 तारीख को ट्रैक्टर लेकर मतगणना केंद्रों पर डेरा डाले जनता- बोले राकेश टिकैत

Highlightsबीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चुनाव मतगणना में गड़बड़ी होने की बात कही है।उन्होंने निगरानी रखने के लिए लोगों से एक दिन पहले मतगणना केंद्रों पर पहुंचने को कहा है। आज यूपी में छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है।

UP Election 2022: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैतउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बारे में एक बड़ा एलान किया है। राकेश टिकैत ने बागपत में एक रैली के दौरान मतगणना के समय गड़बड़ी होने की बात कही है। भाजपा का हमेशा के लिए विरोधी कहे जाने वाले राकेश टिकैत ने मतगणना के दिन सतर्क रहने को कहा है और उस दिन मतगणना स्थल पर सभी जनता को जाने की अपील की है। उनको डर है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हो सकता है कि मतगणना स्थल पर ही कुछ गड़बड़ी की जाए। आपको बता दें कि आज छठे चरण का मतदान हो रहा है जिसमें अभी 10 जिलों पर वोट डाले जा रहे हैं। 

क्या कहा किसान नेता ने

किसान नेता राकेश टिकैत ने इस पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी का जनता में विरोध है और चुनाव में उसको नुकसान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए ऐसा हो सकता कि मतगणना के समय गड़बड़ी हो। राकेश टिकैत ने जनता से अपील करते हुए कहा, ''जिला पंचायत (चुनाव) में जो किया गया था, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले मतगणना केंद्रों पर पहुंचें और मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टर के साथ डेरा डालें।''

'किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैंपेन' से जोड़ दी जाएं- राकेश टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा, 'किसानों की फसलें भी 'डिजिटल इंडिया कैंपेन' से जोड़ दी जाएं, तो हमारा गन्ने का भुगतान भी हो जाए। हम जिस बेल्ट में हैं, एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है लेकिन चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन में या 15 दिन में भी हुआ है।' उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब यह है कि सरकार जब चाहे भुगतान करवा सकती है। यदि चुनाव हर साल हों, तो गन्ने का भुगतान भी हर साल हो सकता है। देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है उससे कुछ बदलाव हो सकता है।'

आज हो रहे छठे चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के छठे चरण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

Web Title: UP Election 2022 Counting votes rigged dishonest People should camp counting centers with tractor 9th march 2022 said Rakesh Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे