UP Election 2022: अपर्णा यादव पहुंची बीजेपी दफ्तर, बोलीं- अब पीएम मोदी और सीएम योगी के रास्ते पर चलना है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2022 04:37 PM2022-01-23T16:37:51+5:302022-01-23T16:46:00+5:30

अपर्णा यादव ने कहा कि अगर राष्ट्र को बचाना है तो यूपी में एक बार फिर से भाजपा को लाने की जरूरत है

UP Election 2022: Aparna Yadav reached BJP office, said - now we have to follow the path of PM Modi and CM Yogi | UP Election 2022: अपर्णा यादव पहुंची बीजेपी दफ्तर, बोलीं- अब पीएम मोदी और सीएम योगी के रास्ते पर चलना है

अपर्णा यादव पहली बार बीजेपी दफ्तर पहुंची

Highlightsअपर्णा यादव ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय में कदम रखासपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को भाजपा ज्वाइन करने पर बधाई दी थी अपर्णा यादव ने कहा, यूपी की जनता एक बार फिर भाजपा की सरकार बनवाएगी

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की बहु और हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद आज पहली बार लखनऊ के भाजपा कार्यालय में कदम रखा।

पार्टी दफ्तर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा देश और प्रदेश तेजी से राष्ट्रवादी पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ चल रहा है और मैं भी इसी राह पर उनके साथ चलूंगी। 

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि वह शुरू से ही भाजपा के राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित रही हैं।

उन्होंने कहा कि अब समय है पार्टी के साथ जुड़कर उन नीतियों को साकार करना है और महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ सशक्तिकरण में अपनी मजबूत भागीदारी निभानी है।  

मालूम हो कि बीते 19 जनवरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता लेने वाली अपर्णा यादव के विषय में पूछे जाने पर उनके जेठ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को बधाई देते हुए कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो भाजपा में समाजवादी विचारधारा को फैलाने का काम करेंगी। 

पार्टी के लखनऊ दफ्तर में अपर्णा यादव ने कहा कि अगर राष्ट्र को बचाना है तो यूपी में एक बार फिर से भाजपा को लाने की जरूरत है। यूपी की जनता जरूर बीजेपी का साथ देगी और यहां फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। 

वहीं अपर्णा यादव के अलावा लखनऊ दफ्तर में प्रियंका गांधी पर अक्सर तंज कसने वाली रायबरेली से कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अदिती सिंह ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के विकास के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं दी है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में इस बार भी कुछ हासिल नहीं कर पाएगी। 

अपर्णा यादव और अदिती सिंह के अलावा कांग्रेस के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान' को पलीता लगाने वाली और कभी यूपी कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रहीं प्रियंका मौर्य ने इस मौके पर कहा कि भाजपा में शामिल होना मेरे लिए खुशी की बात है। हम सभी मिलकर मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा काम करेंगे।
 

Web Title: UP Election 2022: Aparna Yadav reached BJP office, said - now we have to follow the path of PM Modi and CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे