उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: मतगणना के दौरान सपा नेताओं पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:32 IST2021-07-03T22:32:41+5:302021-07-03T22:32:41+5:30

UP District Panchayat President Election: Police used force on SP leaders during vote counting | उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: मतगणना के दौरान सपा नेताओं पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: मतगणना के दौरान सपा नेताओं पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

प्रयागराज(उप्र), तीन जुलाई समाजवादी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद मतगणना के दौरान यहां पंचायत भवन के पास पुलिस ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने दावा किया, "मतगणना के दौरान हमारे नेता और कार्यकर्ता शांतिपूर्वक खड़े थे, लेकिन शासन ने चुनाव अपने पक्ष में कराने के लिए हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं।"

उन्होंने दावा किया कि इस घटना में तीन दर्जन से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता घायल हुए, जिसमें से तीन कार्यकर्ता आईसीयू में भर्ती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “यह चुनाव खुले तौर पर सत्ता और शासन का दुरुपयोग दर्शाता है।’’ चुनाव में सपा उम्मीदवार मालती देवी को 33 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 51 मत मिले।

इस कथित घटना पर प्रतिक्रिया लेने के लिये पुलिस और प्रशासन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अब तक कोई बयान नहीं मिल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP District Panchayat President Election: Police used force on SP leaders during vote counting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे