इंस्पेक्टर ने गुनगुनाया था.. ''मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी'', सड़क हादसे में चली गई जान.. देखें वीडियो
By गुणातीत ओझा | Updated: June 5, 2020 15:32 IST2020-06-05T15:32:31+5:302020-06-05T15:32:31+5:30
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से पुलिस विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

सहारनपुर में तैनात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत
सैफई। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से पुलिस विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। समरजीत सिंह क्राइम ब्रांच यूनिट में तैनात थे। इंस्पेक्टर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंस्पेक्टर समरजीत सिंह अपने जानने वालों के साथ कार में सफर कर रहे हैं। इस दौरान कार में बैठे समरजीत सिंह और उनके साथी, रोते हुए आते हैं सब...हंसता हुआ जो जाएगा... गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। इसे वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं और इस पोस्ट पर इमोशनल कमेंट्स की झड़ी लग गई है।
सहारनपुर क्राइम ब्रांच के प्रभारी बीएस रावत ने बताया कि समरजीत सिंह जिंदादिल इंसान थे। मूल रूप से वह गोरखपुर के रहने वाले थे। वह गाजियाबाद से वाराणसी जा रहे थे, रास्ते में सैफई के समीप सड़क हादसे में उनकी और उनके ससुर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर की कार उनका बेटा चला रहा था। अचानक कार का पहिया जाम होने और एकाएक हैंड ब्रेक लगने से हादसा हुआ और कार पलट गई। कार में उनकी पत्नी सहित पांच लोग और सवार थे।
समरजीत सिंह नेकदिल इंसान के साथ साहित्यकार भी रहे। प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद ने उनकी पुस्तक जय गिरनारि का विमोचन भी किया था। सहारनपुर के अलावा गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों में उनकी तैनाती रही है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट में भी उनकी गिनती होती रही।