UP में कोरोना से 14 और लोगों की मौत, अबतक 23,139 लोग गंवा चुके जान, संक्रमण के 7907 नए मामले

By अनिल शर्मा | Updated: January 29, 2022 08:22 IST2022-01-29T08:18:59+5:302022-01-29T08:22:56+5:30

सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए।

up coronavirus update 23,139 people dies so far 7907 new cases of covid 19 | UP में कोरोना से 14 और लोगों की मौत, अबतक 23,139 लोग गंवा चुके जान, संक्रमण के 7907 नए मामले

UP में कोरोना से 14 और लोगों की मौत, अबतक 23,139 लोग गंवा चुके जान, संक्रमण के 7907 नए मामले

Highlightsलखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गएगौतम बौद्ध नगर और गाजियाबाद में क्रमशः 376 और 316 मामले सामने आए

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 14 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर राज्य में 23,139 हो गई है, जबकि 7,907 नए मामले सामने आए । प्रदेश में संक्रमण के उपचराधीन मरीजों की संख्या 65,263 है ।

यूपी सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए। बयान के मुताबिक 14 मौतों में लखनऊ,गौतम बौद्ध नगर और हरदोई जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि 14,993 और कोरोना वायरस रोगी ठीक हो गए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 19,08,570 पहुंच गई है। 

हॉटस्पॉट लखनऊ में अब तक सबसे ज्यादा मामले अलीगंज में दर्ज किए जा रहे थे हालांकि अब धीरे-धीरे अन्य इलाकों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को अलीगंज में 269 नए मामलें सामने आएं। वही चिनहट में 235 नए केस रिपोर्ट हुए।

Web Title: up coronavirus update 23,139 people dies so far 7907 new cases of covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे