यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका, आगरा से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं आईआरएस की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित भाजपा में शामिल, जानें क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2023 07:38 PM2023-06-19T19:38:15+5:302023-06-19T19:39:43+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं।

UP Congress jhatka former IRS officer Preeta Harit contested 2019 Lok Sabha elections from Agra joins BJP know what she said | यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका, आगरा से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं आईआरएस की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित भाजपा में शामिल, जानें क्या कहा

bjp delhi

Highlights प्रीता हरित आगरा से 2019 का चुनाव हार गई थीं और हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। प्रीता हरित के पिता दिल्ली सरकार में कार्यरत थे। पास समाज की सेवा करने का जज्बा है और प्रीता हरित उनमें से एक हैं।

नई दिल्लीः कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं।

हरित आगरा से 2019 का चुनाव हार गई थीं और हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। हरित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए बी आर आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ भाजपा में शामिल हुई हैं। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए पांडा ने कहा, ‘‘प्रीता हरित का पारिवारिक और सेवा के इतिहास के मद्देनजर भाजपा उनके लिए सही जगह है।’’

हरित के पिता दिल्ली सरकार में कार्यरत थे। सचदेवा ने कहा कि भाजपा उन लोगों के साथ काम करने की इच्छुक है, जिनके पास समाज की सेवा करने का जज्बा है और प्रीता हरित उनमें से एक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि देश की प्रगति के लिए काम करने का अनुभव है, भाजपा को उनके साथ काम करने पर गर्व है।’’

हरित ने कहा कि वह देश की प्रगति और समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा का क्या मतलब है, अगर आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं। मैं आखिरकार चीजों के सही पक्ष में शामिल हो गई हूं।’’

Web Title: UP Congress jhatka former IRS officer Preeta Harit contested 2019 Lok Sabha elections from Agra joins BJP know what she said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे