देखें वीडियो: 'शर्म तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए,' सदन में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

By आजाद खान | Updated: February 25, 2023 15:11 IST2023-02-25T14:36:18+5:302023-02-25T15:11:52+5:30

विधानसभा में आज सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। ऐसे में सीएम योगी को सपा को लेकर यह कहते हुए सुना गया है कि 'समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला। समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना। उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं। माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा। प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

up CM Yogi charged Akhilesh Yadav said Sharm to tumhe karni chahiye jo apne baap ka samman nahi kar paye ho | देखें वीडियो: 'शर्म तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए,' सदन में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसदन में आज सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशासा साधा है। सीएम को यह कहते हुए सुना गया कि "शर्म तुम्हें आनी चाहिए....अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।"इस घटना का वीडियो क्लिप भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

लखनऊ: विधानसभा में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने अतीत को लेकर सपा और अखिलेश यादव को घेरा और सवाल भी खड़े किए है। 

मुख्यमंत्री योगी ने यह आरोप लगाया है कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो माफियाओं और अपराधियों के संरक्षण देती है और उन्हें विधायक और सांसद भी बनाती है। यही नहीं सदन में सीएम योगी ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बयान का भी जिक्र किया और फिर अखिलेश यादव को यह कह दिया कि शर्म तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।

क्या कहा सीएम योगी ने

दरअसल, प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह और उसके एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी। आपको बता दें कि इस घटना के कई वीडियो छोटे-छोटे क्लिप में सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे है। 

इस बीच सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों द्वारा हंगामें पर एतराज जताया और कहा कि ये लोग जब महिला राज्यपाल का सम्मान नहीं करते है तो आधी आबादी का सम्मान कैसे करेंगे। इसके बाद सीएम योगी ने गेस्ट हाउस कांड और मुलायम सिंह यादव के ‘लड़के हैं, गलती हो जाती है’ बयान का जिक्र किया तो अखिलेश यादव ने कहा कि शर्म करो। 

इस दौरान अखिलेश यादव बार-बार सीएम योगी को कह रहे थे कि शर्म करो...शर्म करो। ऐसे में इस पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'शर्म तो तुम्हें करनी चाहिए तुम अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।' वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा गया है कि सीएम योगी के इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें टोकना बंद कर दिया और अपनी सीट पर बैठ गए। 

सपा और अतीक अहमद को लेकर क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी को सदन में यह भी कहते हुए सुना गया है कि 'समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला। समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना। उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं। माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा। प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।'

Web Title: up CM Yogi charged Akhilesh Yadav said Sharm to tumhe karni chahiye jo apne baap ka samman nahi kar paye ho

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे