योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, यूपी सीएम ने शोक व्यक्त किया

By अनिल शर्मा | Updated: August 26, 2022 11:05 IST2022-08-26T10:51:11+5:302022-08-26T11:05:16+5:30

हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में अधिकारी मोतीलाल सिंह की जान चली गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है...

UP CM Yogi Adityanath's OSD Motilal dies in road accident | योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, यूपी सीएम ने शोक व्यक्त किया

योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, यूपी सीएम ने शोक व्यक्त किया

Highlightsएसडी मोतीलाल सिंह बस्ती जिले के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर यात्रा कर रहे थे। मोतीलाल सिंह के साथ गाड़ी में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं जो गंभीर रूप से घायल हुई हैं।सिंह की पत्नी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। 

बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के तहत विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) की शुक्रवार को बस्ती के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री के ओएसडी मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी और कार चालक के साथ उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर यात्रा कर रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में अधिकारी मोतीलाल सिंह की जान चली गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है और बाद में उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक जानवर को बचाने में मोतीलाल की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय के मोतीलाल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!

मोतीलाल सिंह नगर निगम में अपर नगर अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे। वे फिलहाल गोरखनाथ मंदिर में सेवा कर रहे थे। मोतीलाल सिंह मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय और जनता दरबार से लेकर मंदिर में आने वाली सभी समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण में भी बड़ी भूमिका निभाते थे।

Web Title: UP CM Yogi Adityanath's OSD Motilal dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे