नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हवन किए, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2020 09:56 PM2020-10-23T21:56:00+5:302020-10-23T21:56:00+5:30

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन करते हुए। साथ में लोगों से बात की।

UP CM Yogi Adityanath reached Gorakhnath temple occasion Navratri performed Havan watch video | नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हवन किए, देखें वीडियो

खुले वाहन में गोरखनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर मानसरोवर यात्रा तक शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हैं।

Highlightsनवमी (नवरात्र के नौंवे दिन) मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में नौ कन्याओं का पूजन करेंगे और उन्हें भोजन करायेंगे। हर साल नवरात्र के 10वें दिन महाराज जी गुरु गोरखनाथ के विशेष वस्त्र धारण कर पूजा और आरती करते हैं।गोरखनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया,''पिछले साल की तरह हवन के साथ महानिशा पूजा रात को की जायेगी।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे और वहां उन्होंने अष्टमी की पूजा की। गोरखनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया,''पिछले साल की तरह हवन के साथ महानिशा पूजा रात को की जायेगी।''

मुख्य पुजारी कमलनाथ बाबा ने बताया कि नवमी (नवरात्र के नौंवे दिन) मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में नौ कन्याओं का पूजन करेंगे और उन्हें भोजन करायेंगे। उन्होंने बताया कि दसवें दिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ विशेष परिधान पहन कर आरती करेंगे। हर साल नवरात्र के 10वें दिन महाराज जी गुरु गोरखनाथ के विशेष वस्त्र धारण कर पूजा और आरती करते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह एक खुले वाहन में गोरखनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर मानसरोवर यात्रा तक शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हैं। मुख्यमंत्री ने नवरात्र के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में 'कलश' की स्थापना की थी। 

Web Title: UP CM Yogi Adityanath reached Gorakhnath temple occasion Navratri performed Havan watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे