सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा पर फिर उठा सवाल, पढ़ें उनके पांच बयान, जिनपर हुआ बवाल

By पल्लवी कुमारी | Published: September 2, 2018 08:03 AM2018-09-02T08:03:07+5:302018-09-02T08:03:07+5:30

सीएम योगी पर हमेशा ही उनकी भाषा को लेकर आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में भाषण के दौरान 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल किया।

UP CM yogi adityanath five controversial statements viral | सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा पर फिर उठा सवाल, पढ़ें उनके पांच बयान, जिनपर हुआ बवाल

सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा पर फिर उठा सवाल, पढ़ें उनके पांच बयान, जिनपर हुआ बवाल

नई दिल्ली, 2 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि हमेशा से ही एक हिंदूवादी नेता के रूप में रही है। बीजेपी के नेता होने के साथ-साथ योगी आदित्यानाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बने है। सीएम योगी साल 1998 से 2017 के बीच लगातार पांच बार गोरखपुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे। वह हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक सितंबर को न्यूज चैनल एबीपी के शिखर सम्मेलन में सीएम योगी की भाषा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, सीएम योगी हमें सांप-छछूंदर कहते हैं, ये कैसी भाषा है एक मुख्यमंत्री की। 

31 अगस्त को सीएम योगी ने फिर से राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया, उन्होंने कहा, ' व्यक्ति को आशावादी बनना चाहिये। प्रभु राम का काम है और उसकी तिथि भगवान राम ही तय करेंगे, लेकिन जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसको कोई टाल नही सकता है, नियति ने जो तय किया है वह होकर रहेगा।' ऐसा पहली बार नहीं है, जब सीएम योगी अपने किसी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आए हों। 


सीएम योगी पर हमेशा ही उनकी भाषा को लेकर आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में भाषण के दौरान 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल किया। विपक्ष ने योगी की टिप्पणी को कार्यवाही से बाहर करने की मांग थी। तो आइए जानते हैं सीएम योगी के वो पांच बयान, जो विवादों में घिरे...

1- अगस्त 2014 में योगी ने अल्पसंख्यक समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा था, जहां भी उनकी संख्या 10 फीसदी से ज्यादा है वहां दंगे होते हैं जबकि जहां उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है वहां गैर मुस्लिमों के लिए जगह नहीं है।

2- 2014 में ही सीएम योगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा। इस वीडियो में योगी कह रहे थे, अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करेंगे तो हम उनकी 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करेंगे।'

3- 2016 के जून में सीएम योगी ने कहा था, 'जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा।'

4- 2015 नवंबर में योगी ने अभिनेता शाहरुख खान के बयानों की तुलना हाफिज सईद से की थी। उन्होंने कहा था, 'शाहरुख को समझना चाहिए कि अगर एक बड़ी आबादी ने फिल्म देखना बंद किया, तो शाहरुख सड़क पर आ जाएंगे। शाहरुख और आतंकी हाफिज सईद के बयान एक जैसे हैं।'

5- जून 2016 में योगी ने मदर टेरेसा को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था, मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं तो कभी फादर बनकर यही लोग हिंदुओं को दफनाने का काम करते हैं।'

English summary :
The image of Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath has always been in the form of a Hinduist leader. Along with being a BJP leader, Yogi Adityanath is also the founder of Hindu Youth Vahini. Yogi Adityanath became the 21st Chief Minister of UP after BJP's victory in UP Assembly elections 2017. CM Yogi Adityanath has been a BJP MP from Gorakhpur region for five consecutive terms between 1998 and 2017. CM Yogi has always been in the discussion about his controversial statements.


Web Title: UP CM yogi adityanath five controversial statements viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे