UP Bypoll Result 2023: स्वार सीट पर 3499 वोट से आगे एनडीए गठबंधन, आजम खान को लग सकता है झटका!, सपा प्रत्याशी पीछे

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 13, 2023 10:22 AM2023-05-13T10:22:17+5:302023-05-13T10:23:49+5:30

UP Bypoll Result 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू हो गई है।

UP Bypoll Result 2023 rampur azam khan Apna Dal (S) leads in Suar Shafeek Ahmed Ansari 12509 sp Anuradha Chauhan 8010 SP ahead in Chhanbey | UP Bypoll Result 2023: स्वार सीट पर 3499 वोट से आगे एनडीए गठबंधन, आजम खान को लग सकता है झटका!, सपा प्रत्याशी पीछे

विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था।

Highlightsविधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था।अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन की वजह से खाली हुई है।44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसदी मतदान हुआ।

UP Bypoll Result 2023: चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार अपना दल (एस) के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी स्वार में सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान से आगे चल रहे हैं। अंसारी ने अभी तक 3499 वोट की बढ़त बना ली है। अंसारी को अभी तक 12509 वोट मिले है। 

अनुराधा चौहान को 8010 वोट मिले हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था।

उप्र विधानसभा की स्वार सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है, जबकि छानबे सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन की वजह से खाली हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनों स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है।

रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है। वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है।

वर्ष 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम ने यहां अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान को 61,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। इस बार समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।

उधर, छानबे सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को और सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है। 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं, और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं। सपा के 109 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो और बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक हैं।

Web Title: UP Bypoll Result 2023 rampur azam khan Apna Dal (S) leads in Suar Shafeek Ahmed Ansari 12509 sp Anuradha Chauhan 8010 SP ahead in Chhanbey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे