दिल्ली से गणेश विसर्जन को हरिद्वार जा रही बस मुजफ्फरनगर में पलटी, 50 घायल

By भाषा | Updated: September 23, 2018 13:45 IST2018-09-23T13:45:48+5:302018-09-23T13:45:48+5:30

गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए 60 यात्रियों को लेकर बस दिल्ली के गोविंदपुरी से हरिद्वार जा रही थी। 

UP: bus accident in Muzaffarnagar, 50 injured | दिल्ली से गणेश विसर्जन को हरिद्वार जा रही बस मुजफ्फरनगर में पलटी, 50 घायल

सांकेतिक तस्वीर

मुजफ्फरनगर, 23 सितंबर: दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में हरेडी बायपास पर रविवार की सुबह एक बस पलट गयी जिसके कारण 50 लोग घायल हो गये। 

नगर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा यहां से 25 किलोमीटर की दूरी पर हुआ जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए 60 यात्रियों को लेकर बस दिल्ली के गोविंदपुरी से हरिद्वार जा रही थी। 

सिंह ने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण वाहन पलट गया। पुलिस घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि 50 घायलों में से 19 को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

हिमाचल प्रदेश में बस के पेड़ से टकराने से एक की मौत, 31 घायल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बारातियों को लेकर जा रही एक बस के शनिवार शाम में एक पेड़ से टकरा जाने के कारण 40 वर्षीय कंडक्टर की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गये।

जिले के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस रैत से दारकाटा की ओर जा रही थी। बस के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वह एक पेड़ से जा टकराई। इसके बाद एक कार ने भी पीछे से बस में टक्कर मारी। 

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला प्रतीत होता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरनाम सिंह के रूप में की गयी है और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: UP: bus accident in Muzaffarnagar, 50 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे