UP Budget 2022: यूपी में इस तारीख को हुआ था पहला बजट पेश, जानें कौन से नेता ने कितनी बार और किसने सबसे ज्यादा बजट किया था पेश

By आजाद खान | Published: May 25, 2022 11:29 AM2022-05-25T11:29:17+5:302022-05-25T12:59:12+5:30

UP Budget 2022: आपको बता दें कि यूपी में अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने ही बजट को पेश किया है। इसके पीछे यह कारण है कि जितने भी सीएम हुए है उन में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने वित्तमंत्री का पद व वित्त विभाग को अपने पास ही रखा था।

UP Budget 2022 first budget presented UP this date know which leader presented how many times who presented maximum uttar pradesh budget | UP Budget 2022: यूपी में इस तारीख को हुआ था पहला बजट पेश, जानें कौन से नेता ने कितनी बार और किसने सबसे ज्यादा बजट किया था पेश

UP Budget 2022: यूपी में इस तारीख को हुआ था पहला बजट पेश, जानें कौन से नेता ने कितनी बार और किसने सबसे ज्यादा बजट किया था पेश

Highlightsउत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट गुरूवार को पेश होगा। बताया जा रहा है कि यह बजट छह लाख करोड़ का होगा। इस बजट में बिजली को लेकर आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट कल पेश होने जा रहा है। राज्य में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि इस बार छह लाख करोड़ का बजट पेश किया जाएगा। इस बजट को लेकर यह भी बातें सामने आ रही है कि इस बार के बजट में आम लोगों को बिजली से के बिल में कुछ राहत मिल सकती है। कुल मिलाकर यह उम्मीद की जा रही है कि यह बजट आम लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा राहत देने वाली फायदेमंद बजट होगी। ऐसे में आइए आज जान लेते है कि यूपी में सबसे पहले और सबसे ज्यादा बार किसने यूपी का बजट पेश किया है।

UP Budget 2022: क्या है यूपी के पहले बजट का इतिहास

उत्तर प्रदेश का पहला बजट 14 मार्च 1952 को पेश हुआ था। इस बजट को उस समय के मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने पेश किया था। आपको बता दें कि सन 1952 में 1 अरब 49 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। गोविंद बल्लभ पंत जो यूपी के पहले सीएम थे, कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे। वे  26 जनवरी 1950 से 27 दिसम्बर 1954 तक यूपी के सीएम बने रहे थे। 

UP Budget 2022: किसने सबसे ज्यादा बार पेश किया है बजट

यूपी में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का श्रेय कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) को जाता है। ये यूपी में चार बास सीएम बने रहे थे और सात बार वित्त मंत्री का पद संभाला था। इस हिसाब से उन्होंने 11 बार यूपी में बजट पेश किया है। वहीं एनडी तिवारी के बाद सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम आता जिन्होंने नौ बार बजट पेश किया है। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम आता है जिन्होंने पांच बार बजट पेश किया है। इनके बाद बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नाम आता है जो उत्तर प्रदेश में चार बार बजट को पेश किया है। 

ऐसे में यह देखा गया है कि यूपी में ज्यादातर सीएम ने ही बजट पेश किया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सीएम योगी को छोड़कर बाकी सभी मुख्यमंत्रियों ने वित्तमंत्री का पद व वित्त विभाग को अपने पास ही रखा था। 

Web Title: UP Budget 2022 first budget presented UP this date know which leader presented how many times who presented maximum uttar pradesh budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे