निकम्‍मी सरकारों की वजह से उप्र बना बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी : लल्‍लू

By भाषा | Published: January 12, 2021 07:20 PM2021-01-12T19:20:58+5:302021-01-12T19:20:58+5:30

UP becomes unemployment and migrant workers' capital due to poor governments: Lallu | निकम्‍मी सरकारों की वजह से उप्र बना बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी : लल्‍लू

निकम्‍मी सरकारों की वजह से उप्र बना बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी : लल्‍लू

लखनऊ, 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय से मंगलवार को युवा कांग्रेस ने 'नौकरी संवाद' की शुरुआत की और इसमें युवाओं की व्‍यथा-कथा पर मंथन किया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ''जो उत्तर प्रदेश कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केन्द्र बिंदु हुआ करता था, आज निकम्मी सरकारों की वजह से बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी बन गया है।''

कांग्रेस मुख्‍यालय से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार युवा कांग्रेस 'नौकरी संवाद' के जरिये पूरे प्रदेश में बेरोज़गार नौजवानों के बीच जाकर ब्लाक स्तर पर संवाद करके नौजवानों को जोड़ेगी। युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर बेरोजगारों को जोड़ेगी।

बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए युवा दिवस और काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के जन्मदिन के अवसर पर उत्‍तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मंगलवार से नौकरी संवाद अभियान प्रारंभ किया गया।

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ लाखों युवा अपनी नौकरियों में चयन का इंतजार कर रहे हैं वहीं करोड़ों युवा किसी भी तरह के रोज़गार पाने से वंचित हैं।'’

युवा कांग्रेस पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने ‘युवा जनादेश’, ‘नौकरी की बात’ पोस्टर के जरिये इस अभियान के बारे में विस्तार से बताया।

इसके साथ ही नौकरी अभियान प्रोग्राम लॉन्चिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की स्थिति यह है कि जनता श्मशान से लेकर मंदिर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP becomes unemployment and migrant workers' capital due to poor governments: Lallu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे