उत्तर प्रदेश एटीएस ने मानव तस्करी गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:22 IST2021-08-06T18:22:37+5:302021-08-06T18:22:37+5:30

UP ATS arrests one more member of human trafficking gang | उत्तर प्रदेश एटीएस ने मानव तस्करी गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश एटीएस ने मानव तस्करी गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया

लखनऊ, छह अगस्त उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों द्वारा चलाये जा रहे मानव तस्करी गिरोह के एक और कथित सदस्‍य को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।

एटीएस मुख्यालय से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि पूर्व में गिरफ्तार गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर म्यांमा के मूल निवासी मोहम्‍मद इस्‍माइल को बृहस्पतिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर इस्‍माइल की मानव तस्करी गिरोह में संलिप्तता पाई गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस्माइल को ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद से लखनऊ लाया गया है और आगे की पूछताछ के लिए उसे न्‍यायालय की अनुमति से पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। इस्माइल के पास से एटीएस दस्ते ने मोबाइल फोन, यूएनएचसीआर कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं।

इससे पहले बांग्लादेश और म्यांमा से महिलाओं और बच्‍चों को अवैध रूप से देश में लाकर जाली दस्तावेजों के आधार पर उन्हें राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बसाने में मदद करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने 27 जुलाई को गिरोह के कथित सरगना मोहम्मद नूर उर्फ नुरुल इस्लाम और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। मोहम्मद नूर की गिरफ्तारी के बाद एटीएस टीम ने अवैध रूप से बरेली के मारिया मीट फैक्‍ट्री में काम कर रहे दो बांग्लादेशियों आले मियां और अब्दुल शकूर को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP ATS arrests one more member of human trafficking gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे