पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी के सहारनपुर से एटीएस की टीम ने शुक्रवार (22 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकवादी का नाम शहनावज अहमद तेली और आकिब मलिक है। इसे लेकर यूपी डीजीपी ओपी सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दोनों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आकिब मलिक पुलवामा का ही रहने वाला है, सर्विलांस के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने काफी मदद किया है। वहीं, उन्होंने बताया कि आतंकवादी अहमद तेली जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। जैश के इशारों पर इसे आतंकवादियों में भर्ती कराया गया था।
पुलवामा हमले के बाद देशभर की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हो गई हैं। सहारनपुर के देवबंद से एटीएस की टीम ने जैश के एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार किया है। बता दें कि सहारनपुर के देनबंद से यह पहली दफा किसी आतंकी को गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे पहले भी कई आतंकवादियों को यहां से दबोचा है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल में सतनारागाछी रेलवे स्टेशन के पास से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक आंतकी को गिरफ्तार किया गया था। इसका संबंध जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) के आतंकवादी संगठन से बताया जा रहा था। इसका नाम आसिफ इकबाल है, जो मुर्शिदाबाद का निवासी था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कोलकाता की एक अदालत में पेश किया था। जहां से उसे पांच मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आतंकी आसिफ इकबाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था