UP Assembly Elections 2022: यूपी में 'आयरन सरकार' की जरूरत, मायावती ने ट्वीट कर कहा-वोट की ताकत से तकदीर और तस्वीर बदलिए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2022 03:27 PM2022-03-06T15:27:45+5:302022-03-06T15:29:15+5:30

UP Assembly Elections 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा और सपा पर ट्वीट कर हमला किया।

UP Assembly Elections 2022 bsp chief mayawati attack sp bjp Iron government need in UP change fate and picture power of vote | UP Assembly Elections 2022: यूपी में 'आयरन सरकार' की जरूरत, मायावती ने ट्वीट कर कहा-वोट की ताकत से तकदीर और तस्वीर बदलिए...

राज्य की तकदीर बदलने के लिए बसपा की 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की 'आयरन सरकार' बनाना जरूरी है।

Highlightsबीएसपी की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की आयरन सरकार बनानी जरूरी।विरोधी पार्टियों के किस्म-किस्म के लुभावने वादे व आश्वासन सभी घोर वादाखिलाफी साबित हुई है।आवारा पशु आदि से पीड़ित जनता अपने बुनियादी मुद्दों पर डटी रही है।

UP Assembly Elections 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कहा कि राज्य की तकदीर बदलने के लिए बसपा की 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की 'आयरन सरकार' बनाना जरूरी है।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "यूपी के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर कल (सोमवार को) सातवें एवं अन्तिम चरण के मतदान में यहाँ गरीबी और बेरोजगारी के सताए हुए उपेक्षित लोग अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर तथा प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए बसपा की सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की आयरन सरकार बनानी जरूरी है।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह जग-जाहिर है कि विरोधी पार्टियों के किस्म-किस्म के लुभावने वादे और आश्वासन सभी घोर वादाखिलाफी साबित हुई है। इनकी सरकारों में उत्तर प्रदेश के लोगों के हालात संभलने एवं वादे के मुताबिक अच्छे दिन लाने के बजाय लगातार बिगड़ती गई है। इसीलिए अब इनके बहकावे में नहीं आना ही होशियारी है।"

मायावती ने इसी श्रृंखला के अगले ट्वीट में कहा, "विरोधी पार्टियों ने धनबल तथा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि सभी प्रकार के हथकण्डों को अपनाकर उत्तर प्रदेश चुनाव को अपने पक्ष में करने का खूब जतन किया, लेकिन जानलेवा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, सरकार की निरंकुशता एवं आवारा पशु आदि से पीड़ित जनता अपने बुनियादी मुद्दों पर डटी रही है।" 

Web Title: UP Assembly Elections 2022 bsp chief mayawati attack sp bjp Iron government need in UP change fate and picture power of vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे