UP Assembly Bypolls 2024: 9 सीट पर चुनाव, भाजपा ने 7 प्रत्याशी की घोषणा की, देखें किसे कहां से टिकट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 24, 2024 12:10 IST2024-10-24T11:10:22+5:302024-10-24T12:10:41+5:30

UP Assembly Bypolls 2024: निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट करहल, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, मझवा और फूलपुर के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा।

UP Assembly Bypolls BJP releases list candidates upcoming Assembly b-elections in Rajasthan and Uttar Pradesh | UP Assembly Bypolls 2024: 9 सीट पर चुनाव, भाजपा ने 7 प्रत्याशी की घोषणा की, देखें किसे कहां से टिकट

सांकेतिक फोटो

Highlights UP Assembly Bypolls: 23 नवंबर का मतों की गिनती होगी। UP Assembly Bypolls: भाजपा ने सिर्फ खैर, गाजियाबाद सदर और फूलपुर सीट जीती थीं। UP Assembly Bypolls: राष्‍ट्रीय लोकदल भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है।

UP Assembly Bypolls 2024: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी तक दी। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। भाजपा ने 7 प्रत्याशी की घोषणा की। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिश्मिता मौर्या को टिकट दिया गया है। राजस्थान के लिए एक सीट की घोषणा की। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाल उपचुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को उतारा है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिश्मिता मौर्या को टिकट दिया है। राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

पार्टी ने मीरापुर (मुजफ्फरनगर) और सीसामऊ (कानपुर शहर) से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लोकसभा चुनावों में इन नौ सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें रिक्त हुईं जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई। सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को कारीलाल ननोमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसके साथ ही पार्टी ने उपचुनाव वाली सभी सात विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

भाजपा ने 19 अक्टूबर को पिछली सूची में दौसा से जगमोहन मीणा, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उजियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा था। उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: UP Assembly Bypolls BJP releases list candidates upcoming Assembly b-elections in Rajasthan and Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे