उत्तर प्रदेश: राजपुरा के संभल में बिजली गिरने से सौ घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
By भारती द्विवेदी | Updated: May 14, 2018 02:33 IST2018-05-14T02:33:29+5:302018-05-14T02:33:29+5:30
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की वजह से अब तक 18 लोग, 9 जानवरों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश: राजपुरा के संभल में बिजली गिरने से सौ घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
नई दिल्ली, 14 मई: उत्तर प्रदेश के राजपुरा के संभल में खराब मौसम कहर बरपा है। बिजली गिरने की वजह से सौ घर आग में जलकर राख हो गए हैं। खबरों के मुताबिक आग लगने के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया था। सौ घरों में लगी आग की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
Around 100 houses gutted into fire which broke out due to lightning in Sambhal's Rajpura. Three fire tenders and police officials present at the spot pic.twitter.com/sBq1pKT3Yn
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2018
संभल में घटनास्थल पर पहुंचे चंदौलाी एसडीएम ने भी घरों के जलने और नुकसान की पुष्टि की है। बिजली गिरने के कारण हुए इस भीषण अग्निकांड में अब तक किसी के मारने की पुष्टि नहीं हो पाई है। अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश में अब तक 18 लोग, 9 जानवरों की मौत हो चुकी है। 25 लोग घायल है। वहीं कासगंज इलाके में तूफान की वजह से एक घर गिर जाने से एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत हो है।जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।