उप्र: अजीत सिंह हत्‍याकांड में आरोपी गिरधारी विश्‍वकर्मा तीन दिन की पुलिस हिरासत में

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:55 IST2021-02-12T21:55:20+5:302021-02-12T21:55:20+5:30

UP: accused Girdhari Vishwakarma in three days police custody in Ajit Singh murder case | उप्र: अजीत सिंह हत्‍याकांड में आरोपी गिरधारी विश्‍वकर्मा तीन दिन की पुलिस हिरासत में

उप्र: अजीत सिंह हत्‍याकांड में आरोपी गिरधारी विश्‍वकर्मा तीन दिन की पुलिस हिरासत में

लखनऊ, 12 फरवरी जिले की मुख्‍य न्‍यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमारी ने मऊ जिले के ब्‍लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्‍याकांड में निरूद्ध आरोपी गिरधारी विश्‍वकर्मा उर्फ कन्‍हैया उर्फ डाक्‍टर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में सौंपने का आदेश दिया है।

शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गिरधारी की पुलिस हिरासत की अवधि शनिवार, 13 फरवरी की सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

अदालत ने यह आदेश अजीत हत्‍याकांड की जांच व थाना विभूतिखंड के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की अर्जी पर दिया है। विवेचक ने अदालत से कहा था कि अभियुक्‍त से घटना में इस्‍तेमाल की गई पिस्‍तौल, स्‍कूटी व मोबाइल की बरामदगी करानी है, इस घटना के लिए धन मुहैया कराने वालों का नाम, पता व उनके खातों का विवरण प्राप्त करना है, अभियुक्त से घटना के बाद छिपने की जगह आदि की जानकारी भी करनी है, लिहाजा उसकी 10 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की जाए। अदालत ने इस मामले का संज्ञान लेकर तीन दिन की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली।

उल्‍लेखनीय है कि जनवरी माह में मऊ जिले के ब्‍लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की राजधानी लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजीत सिंह आजमगढ़ जिले के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्‍याकांड में गवाह था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: accused Girdhari Vishwakarma in three days police custody in Ajit Singh murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे