मुजफ्फरनगर, 10 दिसंबर उत्तर प्रदेश में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर कृषि कानूनों के विरोध के दौरान पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी कपिल देव ने कहा कि यह घटना मंगलवार को केंद्र के नए कृषि विपणन कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान यूनियनों द्वारा बुलाए गए 'भारत बंद' के दौरान हुई ।
देव ने कहा कि इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अधिकारियों को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।