मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में असामान्य तेजी : स्वास्थ्य विभाग

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:09 IST2021-04-05T22:09:41+5:302021-04-05T22:09:41+5:30

Unusual spurt in cases of corona virus infection in MP: Health Department | मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में असामान्य तेजी : स्वास्थ्य विभाग

मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में असामान्य तेजी : स्वास्थ्य विभाग

भोपाल, पांच अप्रैल मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश में 14 मार्च से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में असामान्य रूप से तेजी आई है।

सुलेमान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मध्य प्रदेश में जनवरी माह के अंत में संक्रमण की दर जो सिर्फ 1.1 प्रतिशत थी वह पिछले सात दिनों में बढ़कर 10.4 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश में 14 मार्च के बाद से संक्रमण के मामलों में असामान्य रूप से तेजी आई है। फरवरी माह से यह बढ़कर अब लगभग 15 प्रतिशत तक हो गई है।’’

सुलेमान ने कहा,‘‘ 19 सितंबर को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 2,607 मामले दर्ज किए गये थे। तब हमने सोचा था कि यह संक्रमण का चरम है। जबकि संक्रमण की दूसरी लहर में रविवार को प्रदेश में 3,300 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं, जो कि फरवरी के आंकड़ों से भी काफी अधिक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unusual spurt in cases of corona virus infection in MP: Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे