एलओसी पर अशांति ने लोगों की जिंदगी को तकलीफदेह बना दिया है :नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता

By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:48 IST2021-01-02T22:48:27+5:302021-01-02T22:48:27+5:30

Unrest on LoC has made people's lives painful: National Conference leader | एलओसी पर अशांति ने लोगों की जिंदगी को तकलीफदेह बना दिया है :नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता

एलओसी पर अशांति ने लोगों की जिंदगी को तकलीफदेह बना दिया है :नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता

श्रीनगर, दो जनवरी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शनिवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी समाप्त होनी चाहिए क्योंकि इससे जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जिंदगी तकलीफदेह हो रही है।

पार्टी पिछले वर्ष 31 दिसंबर को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी और गोलीबारी में कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में लोगों के मारे जाने की घटना का जिक्र कर रही थी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष और बारामूला से लोकसभा सदस्य मोहम्मद अकबर लोन तथा पार्टी नेताओं कैसर जमशीद लोन, काफिलुल उर रहमान और सज्जाद शफी उरी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रशासन को लोगों के बचाव में आगे आना चाहिए।

बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह की गोलीबारी स्थानीय लोगों के लिए भयावह स्वप्न से कम नहीं है। अग्रिम चौकियों पर हालात लंबे समय से वैसे ही बने हुए हैं और स्थानीय लोगों की जिंदगी तकलीफदेह हो गयी है। हालांकि पहली बार करनाह में इस तरह की अशांति बढ़ गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unrest on LoC has made people's lives painful: National Conference leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे