केंद्र सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई को सौंपी
By भाषा | Updated: July 31, 2019 05:05 IST2019-07-31T05:05:42+5:302019-07-31T05:05:42+5:30

केंद्र सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई को सौंपी
केंद्र सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच मंगलवार को सीबीआई को सौंप दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने रायबरेली में हुए इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सोमवार देर रात सिफारिश की थी। उत्तरप्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें सवार पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी दुर्घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करने वाली है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अपने अधिकारियों को भी तैयार रहने को कहा है, जो रायबरेली में दुर्घटना स्थल का दौरा करने जाएंगे और गुरुबख्शगंज थाने के अधिकारियों से दुर्घटना का विवरण लेंगे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के एक आदेश में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए ‘उकसाने और इसकी साजिश’ की जांच के लिए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। पीड़िता ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सीबीआई दुष्कर्म मामले की पहले से जांच कर रही है।
उत्तरप्रदेश पुलिस ने दुर्घटना मामले में सोमवार को सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। उत्तरप्रदेश के बांगरमऊ से चार बार के विधायक सेंगर को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।