जम्मू में अज्ञात लोगों ने ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त किया, प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:34 IST2021-12-06T18:34:40+5:302021-12-06T18:34:40+5:30

Unknown people damaged 'selfie point' in Jammu, FIR registered | जम्मू में अज्ञात लोगों ने ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त किया, प्राथमिकी दर्ज

जम्मू में अज्ञात लोगों ने ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त किया, प्राथमिकी दर्ज

जम्मू, छह दिसंबर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां बीसी रोड पर ‘आई लव जम्मू’ नाम से स्थापित किए गए पहले ‘सेल्फी प्वाइंट’ को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘सेल्फी प्वाइंट’ का उद्घाटन 29 अक्टूबर को जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अन्वी लवासा ने किया था और यह स्थानीय निवासियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया था।

अधिकारियों ने कहा कि यह शहर के लोगों के लिए उस समय एक दुखद क्षण था जब उन्हें पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त कर इसके ‘हार्ट लॉग’ और अन्य अक्षर हटा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू शहर में स्मार्ट सिटी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अगस्त 2017 में जेएससीएल का गठन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unknown people damaged 'selfie point' in Jammu, FIR registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे