मालगाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: February 4, 2021 14:42 IST2021-02-04T14:42:31+5:302021-02-04T14:42:31+5:30

Unknown miscreants opened fire on the goods train, no casualties | मालगाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

मालगाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

फिरोजाबाद (उत्‍तर प्रदेश), चार फरवरी फिरोजाबाद जिले में टूंडला-आगरा रेल खंड पर एत्मादपुर-टूंडला स्टेशन के बीच बृहस्‍पतिवार तड़के खुर्जा से धामपुर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के चालक केबिन पर तीन अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलायीं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि खुर्जा से भाऊपुर जा रही मालगाड़ी नए फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही थी। उसी दौरान सुबह छह बजकर 14 मिनट पर पोल संख्या 733 के पास नकाबपोश तीन बदमाशों ने मालगाड़ी के ड्राइवर केबिन पर गोलियां चलायीं।

उन्‍होंने बताया कि मालगाड़ी चालक मानसिंह मीणा ने तत्काल ब्रेक लगाए और कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unknown miscreants opened fire on the goods train, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे