खुशखबरी! ह्यूस्टन विश्वविद्यालय ने ‘इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग’ का नाम डॉ दुर्गा डी अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल रखा

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 5, 2019 12:27 PM2019-05-05T12:27:42+5:302019-05-05T12:27:42+5:30

University recognized his sizable and generous gift by renaming the Engineering building as the Durga D. and Sushila Agrawal Engineering Research Building. | खुशखबरी! ह्यूस्टन विश्वविद्यालय ने ‘इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग’ का नाम डॉ दुर्गा डी अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल रखा

कालेज को बड़े पैमाने पर अनुदान दिया है। इस इमारत की कुल लागत पांच करोड़ दस लाख अमेरिकी डालर है।

Highlightsदिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद दुर्गा अग्रवाल 1968 में ह्यूस्टन आए थे।उन्होंने यू एच कुलेन कालेज आफ इंजीनियरिंग से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और पीएचडी किया।

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदल कर भारतीय-अमेरिकी दंपति डॉ दुर्गा एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं शोध परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में इस जोड़े के योगदान को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित किया गया सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है। विश्वविद्यालय ने अपनी ‘इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग’ का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया।




इमारत का नाम उनको समर्पित किए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मूल की अमेरिकी कुलपति एवं विश्वविद्यालय की प्रमुख रेणु खातोर, भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, भारतीय समुदाय के सदस्य, विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित थे। 

योगदान को मिला सम्मान


विश्वविद्यालय की भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष रेणु खटोर ने बताया कि इंजीनियरिंग अनुसंधान इमारत को दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल का नाम दिया जाएगा, जिन्होंने कालेज को बड़े पैमाने पर अनुदान दिया है। इस इमारत की कुल लागत पांच करोड़ दस लाख अमेरिकी डालर है। इसे 2017 में खोला गया था। इस इमारत के एक तल को पहले ही इस दंपति का नाम दिया जा चुका है।

दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद दुर्गा अग्रवाल 1968 में ह्यूस्टन आए थे। उन्होंने यू एच कुलेन कालेज आफ इंजीनियरिंग से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और पीएचडी किया। अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को मेरा संदेश यही है कि हमेशा आशावादी रहें। कोई भी व्यक्ति कठिन परिश्रम ,लगन और समर्पण भावना से किसी मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है।

Web Title: University recognized his sizable and generous gift by renaming the Engineering building as the Durga D. and Sushila Agrawal Engineering Research Building.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे