पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को अमेरिका ने बताया सही, कहा- 'हम साथ हैं'

By विनीत कुमार | Updated: February 28, 2019 10:49 IST2019-02-28T09:35:30+5:302019-02-28T10:49:47+5:30

सूत्रों के अनुसार अजीत डोभाल ने पिछली रात अमेरिकी सचिव माइक पॉम्पियो से फोन पर बात की थी।

united nation supports India’s decision to take action against JeM terror camp on Pakistani soil | पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को अमेरिका ने बताया सही, कहा- 'हम साथ हैं'

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को अमेरिका ने बताया सही, कहा- 'हम साथ हैं'

पाकिस्तानी जमीन पर स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का अमेरिका ने समर्थन किया है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के पक्ष में है। रिपोर्ट्स के अनुसार यूएस ने ये समर्थन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियओ के बीच हुई बातचीत में जताया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अजीत डोभाल ने पिछली रात माइक पॉम्पियो से फोन पर बात की थी। इस बातचीत का विस्तृत ब्यौरा हालांकि अभी सामने नहीं आ सका है। 


इससे पहले बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव को भी अमेरिका ने समर्थन दिया था। दरअसल, यूएन के सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान स्थित आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से ही पेश किया गया है।

इस प्रस्ताव के तहत तीनों देशों ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद से कहा है कि मौलाना मसूद अजहर पर हथियार, संपत्ति जब्त, दुनिया में कहीं भी यात्रा पर बैन लगाया जाए। इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जैश ने ही कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले करवाये।

English summary :
US has supported the action of the Indian Air Force (IAF) on the bases of Jaish-e-Mohammed, a terrorist organization training camp based on Pakistani soil. United States has made clear that it is in favor of the action taken by Indian side on terrorist bases in Pakistan. US has expressed this support in the telephonic conversation between National Security Advisor (NSA) Ajit Doval and US Secretary of State Mike Pompeo.


Web Title: united nation supports India’s decision to take action against JeM terror camp on Pakistani soil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे