पंजाब में भाजपा विधायक पर हमले की संयुक्त किसान मोर्चा ने निंदा की

By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:49 IST2021-03-27T22:49:16+5:302021-03-27T22:49:16+5:30

United Kisan Morcha condemns attack on BJP MLA in Punjab | पंजाब में भाजपा विधायक पर हमले की संयुक्त किसान मोर्चा ने निंदा की

पंजाब में भाजपा विधायक पर हमले की संयुक्त किसान मोर्चा ने निंदा की

नयी दिल्ली, 27 मार्च पंजाब के मुक्तसर में एक प्रदर्शन के दौरान भाजपा के एक विधायक पर हुए हमले की संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को निंदा की और आरोप लगाया कि इसके लिये भगवा पार्टी और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 से ज्यादा किसान संघों से सामूहिक संगठन एसकेएम ने कहा कि वह ऐसे व्यवहार को बढ़ावा नहीं देता।

पुलिस ने कहा कि मुक्तसर जिले में किसानों के एक समूह ने शनिवार को भाजपा के एक विधायक की कथित तौर पर पिटाई कर दी और उनके कपड़े फाड़ डाले।

उन्होंने कहा कि अबोहर से विधायक अरुण नारंग जब स्थानीय नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिये मलोट पहुंचे तो प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन पर काली स्याही भी फेंकी।

एसकेएम ने एक बयान में कहा, “प्रतिकूल परिस्थितियों में किसानों का यह आंदोलन हिंसक हो गया और विधायक पर हमला किया गया। यह खेद का विषय है कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ। हम ऐसे व्यवहार को बढ़ावा नहीं देते। हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।”

मोर्चा ने कहा, “हम मानते हैं कि इस घटना के लिये भाजपा और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अपने अहं पर अड़ा है और किसानों की समस्याओं के समाधान की जगह वे चुनावों में व्यस्त हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के इस व्यवहार का कड़वा नतीजा स्थानीय नेताओं को भुगतना पड़ रहा है।”

अधिकारियों ने कहा कि नारंग को बाद में पुलिस एक सुरक्षित स्थान पर लेकर गई।

पुलिस उपाधीक्षक (मलोट) जसपाल सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े थे कि भाजपा विधायक को संवाददाता सम्मेलन नहीं करने देंगे। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट आई है।

एसकेएम ने आरोप लगाया कि उसे ऐसी खबरें मिली हैं कि शुक्रवार के ‘भारत बंद’ के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की।

मोर्चा की तरफ से कहा गया कि वह इस घटना की निंदा करता है और प्रदर्शनकारियों से अनुरोध करता है कि वे “शांत व अनुशासित बने रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: United Kisan Morcha condemns attack on BJP MLA in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे