केंद्रीय एमएसएमई मंत्री ने पूर्वोत्तर के उद्यमियों से उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:22 IST2021-11-19T19:22:13+5:302021-11-19T19:22:13+5:30

Union MSME Minister urges entrepreneurs of Northeast to increase production | केंद्रीय एमएसएमई मंत्री ने पूर्वोत्तर के उद्यमियों से उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री ने पूर्वोत्तर के उद्यमियों से उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया

गुवाहाटी, 19 नवंबर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (एमएसएमई) नारायण टाटू राणे ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर के उद्यमियों से उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया और कहा कि इसके लिए मंत्रालय उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

मंत्री ने कहा कि एमएसएमई उत्पादों के उत्पादन और विपणन में वृद्धि से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी और इसलिए उद्यमियों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। यहां सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना (एससीएलसीएसएस) की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय उद्यमियों की सफलता की यात्रा में मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

मंत्री ने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के उद्यमियों को देश को 'आत्मनिर्भर' बनाने के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए। राणे ने कहा कि लोगों को उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहिए जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को भी सम्मानित किया और एनएसआईसी प्रशिक्षण केंद्र, गुवाहाटी के सफल प्रशिक्षुओं को विशिष्ट प्रमाण पत्र प्रदान किए। राणे ने बाद में कामरूप (मेट्रो) जिले के पटगांव में फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर की आधारशिला रखी।

केंद्रीय मंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर थे और उन्होंने बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर एमएसएमई सम्मेलन में हितधारकों को संबोधित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union MSME Minister urges entrepreneurs of Northeast to increase production

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे