केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने आईएमयू के लिए नए भवन समर्पित किए

By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:53 IST2021-12-23T22:53:51+5:302021-12-23T22:53:51+5:30

Union Minister Sonowal dedicates new buildings for IMU | केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने आईएमयू के लिए नए भवन समर्पित किए

केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने आईएमयू के लिए नए भवन समर्पित किए

चेन्नई, 23 दिसंबर केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को सेमेनचेरी में आईएमए मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (आईएमयू), विशाखापत्तनम परिसर की नई इमारतों को ऑनलाइन तरीके से समर्पित किया।

इस मौके पर आईएमए की कुलपति मालिनी ए. शंकर की उपस्थिति में एक समुद्री इंजीनियरिंग कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने आईएमयू के छात्रों से सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पण, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

उन्होंने आग्रह किया, ‘‘अगर आप चमकना चाहते हैं, तो सूरज की तरह जलें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। यदि आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करना है, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए, अपना सर्वश्रेष्ठ दें।’’

सोनोवाल ने उम्मीद व्यक्त की कि आईएमए ‘मैरिटाइम इंडिया विजन 2030’ की तर्ज पर छात्रों को शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिसका उद्देश्य अन्य बातों के अलावा भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में सबसे आगे ले जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Sonowal dedicates new buildings for IMU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे