केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी आएंगी, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल
By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:20 IST2021-12-04T18:20:40+5:302021-12-04T18:20:40+5:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी आएंगी, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल
अमेठी (उप्र), चार दिसंबर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आयेंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईरानी रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी और यहां के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगी।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी चंद्र मौलि सिंह ने बताया कि ईरानी तिलोई के बस अड्डे सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कानपुर के लिए रवाना होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।