केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- "बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है"

By एस पी सिन्हा | Published: October 22, 2022 06:49 PM2022-10-22T18:49:20+5:302022-10-22T18:53:09+5:30

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के किसी भी स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है।

Union Minister RK Singh attacked the Nitish government, said- "The education system in Bihar is completely demolished" | केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- "बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है"

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उसे पूरी तरह से चौपट बतायाआरके सिंह ने कहा कि सूबे के किसी भी कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है, शिक्षा की स्थिति बेहद खराब हैउन्होंने कहा कि बिहार के स्कूलों में शिक्षक नहीं है, किसी भी कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो रही है

पटना: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित 'रोजगार मेला' के तहत नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जिस तरह रोजगार मेला लगाकर पूरे भारत में 75,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई, इसका सिलसिला जारी रहेगा।

इस दौरान आरके सिंह ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के किसी भी स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है।उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है। इसके बाबजूद मालूम नहीं नीतीश कुमार और उनकी सरकार इस तरह की नौकरी देने का बात कर रही है।

इस दौरान आरके सिंह से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि राज्य सरकार आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उन्हें विकास के लिए पैसे नहीं देती है तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा नहीं है।

आरके सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ही नहीं बल्कि सभी राज्यों को फाइनेंस कमीशन के द्वारा पैसे दिए जाते हैं। बिहार को भी लगातार पैसा मिल रहा है। लेकिन, इन्हें कुछ करना नहीं है सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी करना है, इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं। आरके सिंह ने कहा कि जो हिस्सा बिहार को मिलना चाहिए, वह लगातार मिलता रहा है।

बिहार के गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव के विषय में प्रतिक्रिया देते हुए आरके सिंह ने कहा कि जनता मालिक है। लेकिन जनता को चाहिए बिहार में जब वोटिंग करें तो एकबार जरूर सोंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो्ने संबंधी सवाल पर आरके सिंह ने कहा कि क्या आपको लगता है कि ममता बनर्जी, केसीआर इनको प्रधानमंत्री मान लेंगे?

उन्होंने साफ- साफ शब्दों में कहा कि बिहार में जो वर्तमान में सरकार चल रही है, कहीं ना कहीं उसमें शिक्षा व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है। कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है। बावजूद इसके, सरकार तरह-तरह के दावे करती है।  निश्चित तौर पर सरकार द्वारा जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से खोखला है।

Web Title: Union Minister RK Singh attacked the Nitish government, said- "The education system in Bihar is completely demolished"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे