केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘बलवा’ नामक नई किताब लिखी, कहा- लिखना मेरा शौक, चाहे देर रात में हो या सवेरे

By भाषा | Updated: January 28, 2020 16:26 IST2020-01-28T16:26:50+5:302020-01-28T16:26:50+5:30

हिंदी में लिखी गई किताब को डायमंड बुक्स ने प्रकाशित किया है। इस साल तीन उपन्यासों की सीरीज में यह पहली किताब है। इसके अलावा किताब ‘राज लीला’ और ‘साइबर सुपारी’ क्रमश: आदिवासियों के सामाजिक और राजनीतिक शोषण तथा ‘फेक न्यूज’ के विषय पर आधारित है।

Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi wrote a new book called 'Balwa', said- writing is my hobby, whether late at night or in the morning | केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘बलवा’ नामक नई किताब लिखी, कहा- लिखना मेरा शौक, चाहे देर रात में हो या सवेरे

छुट्टी होने पर तीन घंटे से भी ज्यादा लिखता हूंः मुख्तार अब्बास नकवी।

Highlightsचाहे देर रात में हो या सवेरे - अखबार पढ़ने के बाद - एक घंटा इसके लिए जरूर रखता हूं।शोरगुल या भीड़-भाड़ वाले स्थान से कभी मुझे दिक्कत नहीं होती। मैं कहीं भी लिख सकता हूं।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने असल घटनाओं से प्रेरणा लेकर ‘बलवा’ नामक एक नयी किताब लिखी है। इसमें हास्य, रोमांस, एक्शन के साथ ही समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया गया है।

हिंदी में लिखी गई किताब को डायमंड बुक्स ने प्रकाशित किया है। इस साल तीन उपन्यासों की सीरीज में यह पहली किताब है। इसके अलावा किताब ‘राज लीला’ और ‘साइबर सुपारी’ क्रमश: आदिवासियों के सामाजिक और राजनीतिक शोषण तथा ‘फेक न्यूज’ के विषय पर आधारित है।

नकवी ने कहा, ‘‘लिखना मेरा शौक है। चाहे देर रात में हो या सवेरे - अखबार पढ़ने के बाद - एक घंटा इसके लिए जरूर रखता हूं। छुट्टी होने पर तीन घंटे से भी ज्यादा लिखता हूं। शोरगुल या भीड़-भाड़ वाले स्थान से कभी मुझे दिक्कत नहीं होती। मैं कहीं भी लिख सकता हूं।’’

नकवी ने कहा कि वह हमेशा अपने साथ एक डायरी लेकर चलते हैं और जब भी किसी कहानी या किरदार का खयाल आता है तो इसमें उतार लेते हैं। अपनी नयी किताब के विषय के बारे में बात करते हुए नकवी ने कहा कि ‘बलवा’ में नब्बे के दशक की कथा है।

यह दो धार्मिक नेता मौलाना मुश्ताक और संकटा प्रसाद के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी कोशिश सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की रहती है। नकवी ने आखिरी किताब ‘वैशाली’ 2008 में लिखी थी। उन्होंने कहा कि बलवा और राजलीला पूरा करने में उन्हें तकरीबन दो साल लग गए। उन्होंने कहा कि ‘साइबर सुपारी’ को पूरा करने में एक और महीना लगेगा। 

Web Title: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi wrote a new book called 'Balwa', said- writing is my hobby, whether late at night or in the morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे