तेलंगाना सीएम के भारत में 'तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति' बयान पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2023 08:21 AM2023-01-15T08:21:50+5:302023-01-15T08:27:50+5:30

भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने को कहा था कि धार्मिक और जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थितियां सामने आएंगी और देश में तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा होंगे।

Union Minister kishan reddy reply on Telangana CM's statement Taliban rule and Afghanistan like situation in India | तेलंगाना सीएम के भारत में 'तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति' बयान पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया पलटवार

तेलंगाना सीएम के भारत में 'तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति' बयान पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया पलटवार

Highlightsतेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि भारत में ‘तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति’ बनेगी। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री के बयान पर आपत्ति जताई और उन्हें जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप राजनीति करें, लेकिन देश का मान नहीं घटाएं।

हैदराबादः केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत में ‘तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति’ होने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को कहा कि राव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना कर सकते हैं लेकिन उन्हें इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जिससे देश की प्रतिष्ठा कम हो।

भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए राव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि धार्मिक और जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थितियां सामने आएंगी और देश में तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘राव का परिवार’ इस तरह की टिप्पणियां कर रहा है, जिससे देश का मान घटता है और छवि खराब होती है।

रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि भारत में बम विस्फोट, कर्फ्यू, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मामलों में कैसे कमी आई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के हजारों बच्चे देश के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में डल झील के पास नारे लगा रहे हैं।

रेड्डी ने कहा, “क्या उनके लिए देश अफगानिस्तान जैसा बन रहा है? क्या यह आपके बोलने का तरीका है? आप राजनीति करें, लेकिन देश का मान नहीं घटाएं। आप नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं। कोई बात नहीं। हम जवाब देंगे। लेकिन इस तरह की टिप्पणियां करना आदत बन गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान घटे।” 

Web Title: Union Minister kishan reddy reply on Telangana CM's statement Taliban rule and Afghanistan like situation in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे