कोरोना पॉजिटिव हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्वीट कर दी जानकारी, एक दिन पहले थे सीएम शिवराज के साथ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2023 14:00 IST2023-04-18T13:18:11+5:302023-04-18T14:00:36+5:30
जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है और कहा है कि "डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।"

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आई है। केंद्रीय मंत्री ने खुदो को आइसोलेट कर लिया है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने और जांच कराने की बात कही है।
बता दें कि तीन दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में सोमवार को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी तो इससे एक दिन पहले उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे। मध्य प्रदेश में भी धीरे-धीरे कोरोना के केस बढ़ रहे है और यहां भी तेज रफ्तार में लोगों को संक्रमित होते हुए देखा गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि "डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।" ऐसे में संक्रमण के कारण सिंधिया मंगलवार को मुंबई में 'इंडिया स्टील 2023' कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं।
डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 17, 2023
एक दिन पहले थे सीएम शिवराज भी साथ
बता दें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी, इससे एक दिन पहले यानी रविवार को वे एक कार्यकर्म में शामिल हुए थे जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया था। वे ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने से पहले उनके बेटे महानार्यमन सिंधिया भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। ऐसे में महानार्यमन को जयविलास पैलेस में आइसोलेट कर दिया गया है और वे डॉक्टरों की निगरानी में है। बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में सोमवार को 17 लोग ऐसे थे जो कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है।
भाषा इनपुट के साथ