कोरोना पॉजिटिव हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्वीट कर दी जानकारी, एक दिन पहले थे सीएम शिवराज के साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2023 14:00 IST2023-04-18T13:18:11+5:302023-04-18T14:00:36+5:30

जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है और कहा है कि "डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।"

Union Minister Jyotiraditya Scindia became Corona positive tweeted information was with CM Shivraj a day ago | कोरोना पॉजिटिव हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्वीट कर दी जानकारी, एक दिन पहले थे सीएम शिवराज के साथ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। इससे एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आई है। केंद्रीय मंत्री ने खुदो को आइसोलेट कर लिया है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने और जांच कराने की बात कही है। 

बता दें कि तीन दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में सोमवार को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी तो इससे एक दिन पहले उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे। मध्य प्रदेश में भी धीरे-धीरे कोरोना के केस बढ़ रहे है और यहां भी तेज रफ्तार में लोगों को संक्रमित होते हुए देखा गया है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि  "डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।" ऐसे में संक्रमण के कारण सिंधिया मंगलवार को मुंबई में 'इंडिया स्टील 2023' कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं। 

एक दिन पहले थे सीएम शिवराज भी साथ

बता दें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी, इससे एक दिन पहले यानी रविवार को वे एक कार्यकर्म में शामिल हुए थे जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया था। वे ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने से पहले उनके बेटे महानार्यमन सिंधिया भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। ऐसे में महानार्यमन को जयविलास पैलेस में आइसोलेट कर दिया गया है और वे डॉक्टरों की निगरानी में है। बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में सोमवार को 17 लोग ऐसे थे जो कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Union Minister Jyotiraditya Scindia became Corona positive tweeted information was with CM Shivraj a day ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे