बिहार में सियासत गर्म, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी कुर्सी छोड़ तीर्थ यात्रा करने की सलाह

By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2023 16:10 IST2023-02-23T16:05:53+5:302023-02-23T16:10:24+5:30

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज जदयू में जो चल रहा है कि 2025 के बाद विधायक तय करेगा और अब लालू जी भी स्वस्थ हो गए हैं तो नीतीश जी की आत्मा अब कह रही होगी कि बजट के साथ ही उन्हें तीर्थ यात्रा पर निकल जाना चाहिए।

Union Minister Giriraj Singh advises Chief Minister Nitish Kumar to leave the chair and go on pilgrimage | बिहार में सियासत गर्म, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी कुर्सी छोड़ तीर्थ यात्रा करने की सलाह

फाइल फोटो

Highlights बिहार में नीतीश सरकार में मचे घमासान पर राजनीति तेज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश अब राजनीति छोड़ दें

पटना:बिहार में महागठबंधन के बीच जारी सियासी बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार को जल्दी ही राजपाट छोड़ देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उन्हें राजपाट इसलिए छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनकी दुर्गति होना तय है। 

इनकी राजनीतिक विश्वसनीयता नहीं बची है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सियासी हलकों में जो सुगबुगाहट है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज जदयू में जो चल रहा है कि 2025 के बाद विधायक तय करेगा और अब लालू जी भी स्वस्थ हो गए हैं तो नीतीश जी की आत्मा अब कह रही होगी कि बजट के साथ ही उन्हें तीर्थ यात्रा पर निकल जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजद और जदयू के बीच जो डील हुई है, वह अब सामने आने लगी है। हमें लगता है कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच जो डील है, उसके मुताबिक बजट सत्र के बाद कुर्सी छोड़कर नीतीश केंद्र की राजनीति में दस्तक देंगे। 

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देखिये राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी जोर से ये हल्ला है कि लालू यादव और नीतीश कुमार में यही कमिटमेंट हुआ था कि मार्च के बजट के बाद वो सत्ता सौंप देंगे और देश निष्कासन की ओर निकलेंगे, राज्य निष्कासन की ओर। 

वहीं, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा यह कहे जाने पर कि 2024 में ममता बनर्जी एक बहुत बड़ी गेम चेंजर बनकर सामने आएंगी। गिरिराज सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि फिलहाल देश में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश हों, ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या फिर केसीआर हों, सभी को लगता है कि वह गेम चेंजर हो सकते हैं। मगर देश में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। 

उन्होंने कहा कि किसी को बोलने से रोका नहीं जा सकता। अरविंद केजरीवाल जैसे तमाम नेता खुद को गेम चेंजर समझते हैं। वहीं, 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि रैली करने से उन्हें कौन रोकेगा?

जहां चाहे वहां रैली करें। सीमांचल वे लोग जा रहे हैं तो वह देखें कि जिस तरह से सीमांचल में समाज का संतुलन बिगड़ रहा है, उस पर भी बोलेंगे। वहीं, जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी है, लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की गणना नहीं होनी चाहिए।

Web Title: Union Minister Giriraj Singh advises Chief Minister Nitish Kumar to leave the chair and go on pilgrimage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे