केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में मिली पदोन्नति, कैप्टन बनाया गया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:37 IST2021-03-10T20:37:16+5:302021-03-10T20:37:16+5:30

Union Minister Anurag Thakur gets promotion to Territorial Army, made Captain | केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में मिली पदोन्नति, कैप्टन बनाया गया

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में मिली पदोन्नति, कैप्टन बनाया गया

नयी दिल्ली, 10 मार्च केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ऐसे सांसद हैं जिन्हें बुधवार को प्रादेशिक सेना में कैप्टन नियुक्त किया गया।

एक बयान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार से सांसद ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने लेफ्टिनेंट के तौर पर प्रादेशिक सेना में शामिल किया था।

ठाकुर को पदोन्नति देकर 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन नियुक्त किया गया है।

मंत्री ने कहा, ''मैं पदोन्नति पाकर कैप्टन बनने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहने के अपने संकल्प को दोहराता हूं।''

ठाकुर एसएसबी की परीक्षा को पास करने और चंडीगढ़ में हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय प्री-क्वालीफिकेशन प्रशिक्षण में भी हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Anurag Thakur gets promotion to Territorial Army, made Captain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे